Content Marketing क्या है? और क्यों जरूरी है – Content Marketing kya hai?

क्या आपको पता है कि Content Marketing क्या है? और ये क्यों जरूरी है वैसे तो आजकल Content Marketing के बारे में लगभग सभी को कुछ ना कुछ पता है लेकिन अगर आपको नही पता तो कोई बात नही, हम आपको बताएंगे Content Marketing के बारे में हर वो बात जो शायद ही किसी को पता होगी। तो शुरू करते हैं।

एक English कहावत बहुत प्रशिद्ध है [Content is King & Content Writer is King Maker]

Content is King

अगर आप King Maker बनना चाहते हैं? तो इस Article को पूरा पढ़ें।

Content Marketing, Normal Marketing का ही 1 हिस्सा है, जो कि आजकल बहुत Popular हो गया है। अगर आप कोई Business या Online काम करने की सोच रहे है तो Content Marketing करने वाले कि ज़रूरत आपको जरूर पड़ेगी। क्योंकि आजकल Marketing करने के लिए Original Content की ज़रूरत पड़ती है।

content marketing kya hai

Content Marketing की ज़रूरत हमे कहां-कहां पड़ती है?

  • Websites
  • Blogs
  • Videos
  • Newspaper
  • Vlogs
  • Podcasts
  • Social Media
  • Search engine Optimization
  • Copywriting


Content Marketing करने के लिए आपको किसी language की अच्छी पकड़ होनी चाहिए, आपको Content बहुत ही रोचक तरीके से लिखना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा visitors आपके Content (blog/website) की तरफ Attract हो और उन्हें पढ़ने में मज़ा आये।

तो दोस्तो आज मैं अपने Experience से आपके मन के सारे सवालों का जवाब दूंगा और आपके सारे doubts clear करने की कोशिश करूंगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

कंटेंट मार्केटिंग क्या है? | What is Content Marketing in Hindi

बड़ी-बड़ी Companies अपने Customers को Attract करने के लिए Content Marketing Strategies का सहारा लेती हैं। इसके लिए वो Content writers से बहुत ही अच्छा, रोचक और Attractive Content लिखवाती हैं जिससे Customer को Attract किया जा सके

Content Writers, content को इतने बेहतर तरीके से लिखते हैं जिससे Product की सारी Information बहुत ही आसान तरीके से अपने customers तक बहुत ही रोचक तरीके से पहुंचा देते हैं कि Customer उस Product को खरीद ले।

हमें उम्मीद है आपको Content Marketing kya hai समझ आ गया होगा. आईये अब कुछ examples से जानते हैं कि Content marketing क्या होता है? और Content marketing कैसे करते है – Content Marketing Examples in Hindi

Content marketing क्या होता है? | Content Marketing Examples in Hindi

1) Website/Blogs:

Website/Blogs

Content writers  websites के Content को जब लिखते हैं तो वो अलग ही लगते हैं क्योंकि वो websites और Blogs बहुत है attractive, Informative तो होते है हैं SEO Optimized होते हैं जिससे Customer खिंचा चला आता है और Product या blog में intrest लेता है। ऐसी websites rank भी जल्दी हो जाती हैं और इनकी Ranking भी अच्छी होती है।

2) Books/Newspaper या Text:

content marketing in newspaper

जैसा कि हमने इस article के starting में ही बताया था की “content is King“. तो Books/Newspapers या text में तो unique content चाहिए ही चाहिए। जब लोग आपका Content पढ़ेंगे और Interest लेंगे तभी आपका Product, Books, Newspapers या Text बिकेगा।

3) Podcasts:

Content marketing in podcasts

आजकल Podcasts का ज़माना है, क्योंकि अब लोग पढ़ना है नही सुनना भी पसंद करते हैं। Podcasts में आपको तरह तरह के audio Content मिल जाता है और ये एक new Concept भी है। ये Content marketing को अलग ऊँचाई पर ले जाता है। इससे भी कंपनी की Brand value बनाने में मदद मिलती है।

4) videos:

video content in content marketing

ये एक सचाई है कि video में देखा हुआ कोई content, Text Content से ज्यादा देर तक याद रहने वाला तथा ज्यादा effective होता है। इस तरह के Content सबसे ज्यादा customer को attract करते हैं। इससे brand value बनाने में बहुत मदद मिलती है। Youtube, TV Advertisement इसके examples हैं

5) Infographics:

infographics in content marketing

जैसा कि नाम से है पता चलता है कि Infographics (Information with Graphics). इसमे Graphics/ Images में Content, Information,Texts, charts,Graphs, आदि से content Marketing की जाती है।

6) Copywriting:

copy writing in content marketing

इसमे बहुत ही Unique content लिखा जाता है, और ये Content कोई और इस्तेमाल भी नही कर सकता। ये भी आजकल बहुत Trend  में है।

Content Marketing क्यों जरूरी है? | Why Content marketing is Important

need of content marketing

चलिए Content Marketing के महत्व को जानते हैं। और देखते हैं Content Marketing क्यों जरूरी है

1) Brand Awareness (ब्रांड के प्रति जागरूकता):

Brand Awareness in content marketing

आप नाम से है समझ गए होंगे कि हम यह आपको क्या बताने वाले हैं, जी हां Brand Awareness के लिए Content Marketing बहुत उपयोगी है। क्योंकि जब तक आपका customer आपके product के बारे में नही जानेगा तब तक आप भूल ही जाईये की वो आपका product खरीदेगा। इसमे Content Marketing  आपकी बहुत मदद करेगा।

2) Research:

अब आती ह Research की बारी, आपका ही example लेते हैं, आप जब भी कोई product खरीदते हैं तो सबसे पहले आप उसके बारे में research करते हैं। ये भी Content Marketing का है हिस्सा है, क्योंकि जब Company के product का Content updated होगा तभी आपको उसके बारे में  सही जानकारी मिलेगी और आप उस product  को खरीदने में Intrest लेंगे।

3) Comparison:

product comparison in content marketing

अब जब आपने product का review ले लिया तो अब market में आप और भी companies के उसी तरह के product को search कर के compare करेंगे, इसके लिए भी Content Marketing की ज़रूरत पड़ती है। क्योंकि product की information मिलेगी तभी आप compare  कर के decide कर पाओगे

Content Marketing Strategy in Hindi

किसी भी Product या Services की Content Marketing करने से पहले Content Marketing Strategy बनाना बहुत ज़रूरी है ताकि जो भी Goal हमने सेट किया है उसे Achieve करने में प्रॉब्लम न हो और हमें अच्छा रिजल्ट मिले.

  • सही Product चुने.
  • अपना Goal Set करे.
  • Audience Identify करे.
  • Audience फ़िल्टर करे.
  • अपने Audience के अनुसार Content बनाये ताकि ऑडियंस आपके Content से Relate कर पाए..
  • Content को Publish करे.
  • Content और Product को Promote करे.

Content Marketing के फायदे – Benefits of Content Marketing in Hindi

Content Marketing के निम्नलिखित फायदे है.

  • Customers में Brand Awareness Increase होगी.
  • आपकी Reputation Increase होगी.
  • Customer का Trust बढेगा.
  • Conversion ज्यादा होगा.
  • Achieve Goal
  • Website पर Traffic Engagement बढेगा.
  • Social Media Followers बढ़ेंगे.
  • Search Engine में आपकी रैंकिंग अच्छी होगी.

Content Marketing Skills क्या होते है?

Content Marketing करने के लिए आपको Creative होना होगा, ताकि आप नए नए और Attractive Ideas यूज़ कर सके.

अगर आप Writer है तो आपको अपनी Writing Skills को Improve करना होगा. साथ ही साथ अपने Content की Marketing करने के तरीके भी पता होना चाहिए.

अगर आप एक Graphics या Infographics Designer है तो आपको अपनी Creativity को बढ़ाना होगा. और Fresh और Attractive Content तैयार करके उसकी मार्केटिंग करनी होगी.

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको Writing Skills के साथ साथ Updated भी रहना होगा ताकि आप Fresh Content पोस्ट कर सके. आपको SEO की नॉलेज भी होनी चाहिए ताकि आप सर्च इंजन में रैंकिंग पा सके.

Content Marketing और Content Writing में क्या अंतर है?

Content Writing में आपको केवल Content लिखना या बनाना होता है. लेकिन Content Marketing में Content तैयार करने से लेकर उसको पब्लिश करना तथा उसकी Promotions तथा उससे Related सब कुछ आता है. इसलिए हम कह सकते है तो Content Writing Content Marketing का ही पार्ट है.

क्या अभी भी आपके मन मे Content marketing के भविष्य के बारे में चिंता है तो आइए जानते हैं कि, Content Marketing का भविष्य क्या है.

Content Marketing का भविष्य क्या है? Future of Content Marketing in Hindi

हमारे बहुत से पाठकों ने हमसे ये पूछा है कि “Content Marketing का भविष्य क्या है?

इस article को पढ़ने के बाद आप content marketing और content writer के महत्व को समझ है गए होंगे। तो सीधी-सीधी बात ये है कि Content marketing लंबे रेस का घोड़ा है। क्योंकि दुनिया चाहे कितनी भी बदल जाये लेकिन कुछ भी खरीदने के लिए information का आदान-प्रदान करना है होगा।

इस दुनिया मे बहुत प्रोब्लेम्स हैं और सबको समाधान चाहिए, और ये समाधान content से है होगा। इसके बिना कुछ होने वाला नही है। इसलिए Content Marketing का स्कोप बहुत है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Content Marketing kya hai और इसको करते कैसे हैं ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Content Marketing क्यों जरूरी है ये भी बताया है तथा Content Marketing Strategy और Content Marketing के फायदे Hindi में Discuss किये.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे FacebookInstagramWhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment