WordPress Website Backup Plugins in Hindi

WordPress Website की Security के लिए Regular Backup बहुत ज़रूरी है ताकि Hackers या किसी Bug से Website को बचाया जा सके. अगर WordPress Website का Backup है तो Website Hack या Lock होने की स्तिथि में हम Website का Backup कर सकते है.

वैसे तो Online बहुत सारे Free और Paid Website Backup Plugins मौजूद है जिनका यूज़ करके आप अपनी WordPress Website का Backup कर सकते है. आज इस आर्टिकल में हम Best WordPress Website Backup Plugins Hindi में बतायंगे जिनका यूज़ करके आप आसानी से अपनी WordPress Website का Backup बना सकते है.

कुछ Web Hosting Providers आपकी Website का Regular Backup बनाते है तो कुछ Web Hosting Providers इसके लिए पैसे लेते है. लेकिन हमें भी अपने WordPress Website का Backup ज़रूर बनाना चाहिए. चलिए अब WordPress Website का Backup बनाने के तरीके देखते है.

WordPress Website का Backup बनाने के तरीके क्या है?

आप दो तरीके से WordPress Website का Backup बना सकते है.

  • Manual: इस तरीके में आप अपने Server से सभी ज़रूरी Files और Database का Backup बनाते है. ये बहुत ही Complicated और Risky होता है क्युकी अगर 1 File भी इधर उधर हुई तो आपकी पूरी Website Break हो सकती है.
  • Automatic: इस तरीके में आप WordPress Plugins की मदद लेते है जो आपके WordPress Website का Backup आसानी से बना सके.

यहाँ हम WordPress Plugins के ज़रिये Website का Backup बनाने के बारे में सीखेंगे.

WordPress Website Backup के तरीके

  • Database Backup: कुछ Plugins का यूज़ करके आप अपने Database का Backup बना सकते है.
  • Complete Backup: कुछ Plugins का यूज़ करके आप अपनी Website का Full Backup बना सकते है जिसमे आप अपनी सभी ज़रूरी Files और Database का Backup ले सकते है.
  • Scheduled Backup: इसका यूज़ करके आप अपनी Website के Backup को Schedule कर सकते है ताकि Scheduled Time पर Automatic आपकी websites का Backup बन जाये.

WordPress Backup Plugin में क्या क्या Features होने चाहिए?

WordPress Backup Plugin में निम्नलिखित Features होने चाहिए.

  • WordPress Site Backup को Customize करने की सुविधा होनी चाहिए.
  • WordPress Site Backup को अन्य Locations जैसे Cloud Storage आदि में Store करने की सुविधा होनी चाहिए.
  • WordPress Site Backup बनाते समय Plugin Server पर ज्यादा Load ना दे.
  • WordPress Site Backup को Schedule करने का Option होना चाहिए.
  • WordPress Site Backup को Restore करने का Option होना चाहिए.
  • WordPress Website Backup Plugin Easy तो Use होना चाहिए.
  • WordPress Site Backup को Test करने का Option होना चाहिए.
  • WordPress Site Backup Plugin Reputed और भरोसेमंद होना चाहिए.
  • WordPress Site Backup Plugin Updated होना चाहिए.

चलिए अब देखते है WordPress Website Backup Plugins कौन कौन से है.

Best WordPress Website Backup Plugins Hindi

UpdraftPlus

UpdraftPlus

UpdraftPlus बहुत Powerful WordPress Backup Plugin है. ये Free और Premium दोनों Versions में आता है. इस Plugin को 2 Million से ज्यादा लोग अपनी Website में यूज़ कर रहे है.

UpdraftPlus का यूज़ करके आप अपनी WordPress Website का Complete Backup बना सकते है. आप इस Backup को अपने Computer या Online Cloud Storage में रख सकते है.

UpdraftPlus आपको निम्नलिखित जगहो पर अपने Website का backup रखने की सुविधा देता है.

  • Dropbox
  • Amazon S3
  • Google Drive
  • DreamObjects
  • OpenStack Swift
  • RackSpace Cloud
  • Email
  • Updraft Vault

UpdraftPlus की की मदद से आप अपने Backup को Schedule कर सकते है. आप इसमें किसी ख़ास File या Folder का Backup भी बना सकते है.

ये Plugin आपकी Website का Backup बनाते समय आपके दिए हुए Location पर Backup को Automatically Save करता है.

Backup के अलावा इसकी मदद से आप अपने WordPress Admin Panel से Backup को Restore कर सकते है. ये सभी Features आप Free Version में यूज़ कर सकते है.

अगर आप UpdraftPlus का Premium Version लेते है तो आपको बहुत सारे Extra Features मिलेंगे जिसकी मदद से आप Website को आसानी से Migrate या Clone कर सकते है, अपने Database को Search और Replace कर सकते है इसके साथ ही बहुत सारे अन्य Features भी मिलते है.

अगर आप Premium User है तो आप Technical Support में Priority मिलती है.

Pricing: Free (UpdraftPremium Personal – $70)

Ratings: 4.9/5 Star

VaultPress (Jetpack Backup)

Jetpack Backup बहुत Popular WordPress Backup Plugin है जिसे Automattic Company ने बनाया है. इसकी विश्वनीयता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की Automattic Company को WordPress के Co-Founder Matt Mullenweg ने बनाया है.

पहले इस Plugin का नाम VaultPress था जो अब Jetpack Backup है. ये एक Premium Plugin है. आप इसे 250 Rs प्रति महीने देकर यूज़ कर सकते है.

इस Plugin की Help से आप अपनी Website का Daily Backup बना सकते है. ये Plugin बिना आपकी Website को Slow किये Real-Time Cloud Backup की सुविधा देता है. आप केवल कुछ Clicks की मदद से अपनी Website का Backup या Restore कर सकते है.

BackupBuddy

BackupBuddy

BackupBuddy बहुत Popular Premium Backup Plugin है. इसकी Help से आप अपनी WordPress Website का Daily, Weekly या Monthly Backup ले सकते है.

इसकी मदद से आप अपनी Backup Automatically cloud storage services जैसे Dropbox, Amazon S3, Rackspace Cloud, FTP, Stash आदि पर बना सकते है.

इस Plugin को यूज़ करने के लिए आपको केवल एक बार पैसे देने है इसके बाद आप इसे Lifetime यूज़ कर सकते है.

Pricing: Blogger Plan (1 Site License) – $80

All-In-One WP Migration

All-In-One WP Migration

All-In-One WP Migration एक WordPress Website Migration Plugin है जिसमे Backup की सुविधा भी मिलती है इसकी मदद से आप अपने WordPress Website का Backup बना सकते है.

यहाँ आपको One Click Backup Feature के साथ बहुत सारी Online Cloud पर Backup की सुविधा भी मिलती है. आप Drag and Drop करके बहुत आसानी से अपने Website का Backup बना सकते है.

इसके Free Version का यूज़ करके 512MB तक की Website का backup बना सकते है. इससे ज्यादा बड़ी Website के लिए आपको Premium Version लेना होगा.

Price: Free (Premium Version – $59 per year)

BlogVault

blogvault

BlogVault एक Premium Backup Plugin है जिसकी मदद से आप आसानी से WordPress site का Backup बना सकते है. यहाँ बहुत Easy है इसे कोई Beginner भी यूज़ कर सकता है इसमें Backup के अलावा Site Migration की सुविधा भी उपलब्ध है.

इसकी मदद से आप अपने Backup को Google Drive या Drobox में भी save कर सकते है. इसके Dashboard से आप एक साथ बहुत सारी Website के Backup को Maintain कर सकते है.

Price: $7.40 per month

WPvivid

WPvivid

WPvivid एक Free Backup Plugin है जो आपको Backup, Restore और Migration की सुविधा देता है. आप चाहे तो इसका Premium Version One Time Payment करके Lifetime यूज़ कर सकते है. यहाँ आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है.

  • Easy Migrations
  • Backup Uploads
  • Automatic Backup
  • Manual Backups
  • Backup to Localhost
  • One-Click Restore
  • Multiple Cloud Storage options
  • Instant Email Report
  • Log Files

WP Time Capsule

wp time capsule

अगर आप अपनी Website की Recent Files का Backup बनाना चाहते है तो WP Time Capsule सबसे अच्छा Option है. WP Time Capsule अपने Advanced Features की मदद से आपसे Server पर ज्यादा Load नही डालता. इसकी मदद से आप अपने Backup को किसी भी Cloud Storage जैसे Google Drive, Dropbox, या Amazon S3 आदि पर Store कर सकते है.

WP Time Capsule Plugin को यूज़ करने के लिए आपको इसपर Account बनाना होगा फिर इसके Free Plugin को Install करना होगा.

आपको अपने Cloud Storage को WP Time Capsule से Connect करना होगा ताकि WP Time Capsule आपके Backup Files को Store कर सके.

BoldGrid Backup

boldgrid

BoldGrid Backup Plugin को BoldGrid Website Builder Company ने बनाया है. इसकी मदद से आप Website का Backup, Restore. Migration आदि कर सकते है. आप केवल एक Click से Manually या Automatically Backups बना सकते है.

इसमें आपको बहुत सारे Security Features देखने को मिलते है जो आपकी Website के Hack या Fault होने पर Backup में मदद करते है. आप Cloud Storage में Backups को Store कर सकते है.

Price: $60 per year (Includes all of BoldGrid Premium tools & Services)

BackUpWordPress

BackUpWordPress

BackUpWordPress एक बहुत आसान Backup Plugin है. आपको इसे Setup या Configure करने की ज़रूरत भी नही है. ये Plugin Active होने के तुरंत बाद काम करना शुरू कर देता है.

By Default ये Backup Files को  /wp-content/backups Location पर Save करता है लेकिन आप चाहे तो इस Location को Change कर सकते है.

Tips: Security के लिहाज से आप Backup Location ज़रूर Change करे.

अगर आप कुछ Files का Backup नही बनाना चाहते तो आप उन Files को Exclude भी कर सकते है.

BackWPup

BackWPup

BackWPup भी बहुत अच्छा और Advanced Backup Plugin है जिसकी मदद से आप अपनी Website का Backup Cloud Storage पर Save कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको Premium Plugin लेना होगा.

इसकी मदद से आप एक ही Backup को अगर अलग Destinations पर Save कर सकते है. आप चाहे तो Website के किसी File या Folder का Backup बना सकते है.

Backup

Backup Plugin एक Free WordPress Backup Plugin है जिसकी मदद से आप Manually और Automatically Backups बना सकते है. यहाँ आप Backups को Daily या Monthly Schedule कर सकते है. आप इसका Premium Version भी यूज़ कर सकते है उसमे आपको और भी Advanced Features मिलते है.

Duplicator

Duplicator की मदद से आप अपने Backup File को Zip File में Download कर सकते है या Website को Migrate कर सकते है. इसके Advanced Feature की मदद से आप अपनी पूरी Website को एक ही Bundle में Clone कर सकते है.

इसकी मदद से आप अपने Backup को Schedule कर सकते है तथा उन्हें अलग अलग Cloud Storage में Save कर सकते है.

WP Database Backup

WP Database Backup एक और Free Database Backup Plugin है जिसकी मदद से आप आसानी से Website का Backup बना सकते है और Restore कर सकते है. इसे Configure करना इजी है. आप Backup Remote Location पर Store कर सकते है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Best WordPress Website Backup Plugins in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने WordPress Website का Backup बनाने के तरीके क्या है ये भी जाना. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको समझ आ गया होगा की WordPress Backup Plugin में क्या क्या Features होने चाहिए?.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment