बिलकुल कम पैसे में अच्छा बिजनेस बताएं?

कम पैसे में अच्छा बिजनेस बताएं: अगर आप अपना खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं । लेकिन आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है ऐसे में आप जरूर Google में यह सर्च करते होंगे कि कम पैसे में अच्छा बिजनेस बताएं । क्योंकि कम निवेश के साथ बिजनेस की शुरआत करने के लिए एक अच्छा Business Idea का होना सबसे ज्यादा जरूरी है 

तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपका प्रश्न कम पैसे में अच्छा बिजनेस बताएं का विस्तार से जानकारी देने वाले है। आप इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपको कम निवेश के साथ अपना खुद का एक  Start-up खड़ा कर सकें ।

कम पैसे में अच्छा बिजनेस बताएं

अगर आप कम पैसे के साथ किसी बिजनेस की शुरआत करना चाहते हैं तो एक अच्छा प्लान होना जरूरी जी । क्योंकि बाजार में बहुत बड़ी बड़ी कम्पनी अपने Product को बहुत कम लाभ के साथ बेच रहे है ऐसे में आप कम पैसे के साथ अपना Start-up  लगाते है तो चुनौती तो बहुत है लेकिन अगर आपने ईमानदारी के साथ मेहनत किया और Business plane अच्छा है तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी ।

आप अपने क्षेत्र व बाजार के मांग के अनुरूप अपना बिजनेस प्लान तय करते हैं तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा लेकिन आपके सुविधा के लिए हम नीचे मे कुछ Business Ideas के बारे में बताने वाले है जिससे आपको आसानी हो सके। 

1. अगरबत्ती का बिजनेस

अगर आप अपने व्यवसाय में ज्यादा निवेश नहीं करना चाहते तो अगरबत्ती का व्यवसाय आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता ।अगर आपको अगरबत्ती बनाना नहीं आता तो आप ऑनलाइन अगरबत्ती कैसे बनाते हैं यह सीख सकते हैं ।  जिसके बाद आपको अपने घर से ही इस व्यवसाय की शुरआत करनी है । शुरुआत में आप मैनुअली इसका निर्माण कर सकते हैं । अगर आप मैन्युअली अगरबत्ती बनाते हैं तो सिर्फ आपको कच्चे माल के लिए ही निवेश करना पड़ेगा जिसमें आपको 20 हजार तक का खर्च आ सकता है। अगरबत्ती का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आपको आसपास के मार्केट में ही इसे बेचना है । एक बार बाजार मे आपकी Product का प्रचार प्रसार हो जाने के बाद आप इसे बढाकर बहुत अच्छा लाभ कमा सकते हैं ।

बाद में ज्यादा प्रोडक्शन के लिए आप अगरबत्ती बनाने का मशीन खरीद कर बाजार के अनुरूप मांग की पूर्ति करने में सक्षम हो जाएंगे ।

छोटे स्तर में भी इस बिजनेस से आपको 20 हजार तक कि कमाई हो सकती है अगर आप मेहनत सही तरीके से करते हो। 

2. कोचिंग क्लास का बिजनेस

यदि आप कम पैसे में बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं तो कोचिंग क्लास बहुत अच्छा विकल्प है । आजकल हर परिवार अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अपने बच्चों को   कोचिंग क्लास जॉइन कराते ही है तो आप अपने घर मे ही अगर इस तरह के क्लास खोल लेंगे तो आपकी अच्छी कमाई भी हो जाएगी ।

Coaching class खोलने के लिए आपको किसी एक विषय का अच्छा ज्ञान होना चाहिए । इसके बाद आपको अपने आसपास के बच्चों को अपने Class के बारे में बताना है । शुरआत में आपको एक whitebord या Blackboard के लिए ही पैसा निवेश करने की आवश्यकता पड़ेगी । जब ज्यादा बच्चे आने लगे तो आप ज्यादा निवेश कर इसे बढ़ा सकते है।

एक छोटे स्तर में कोचिंग क्लास क्लास खोलने पर अपको 5 हजार से 10 हजार के बीच ही खर्च आएगा । लेकिन अगर आप अच्छा मेहनत करते हैं और बच्चे आपके कोचिंग क्लास में आने लगे तो आपको 20 हजार से 30 हजार की कमाई प्रति महीने तक हो सकती है । 

3. यूटुबर के रूप में

अगर आप  बहुत कम निवेश करके कोई अच्छा बिजनेस खड़ा करना चाहते हो तो Youtube Creator के रूप में आप एक बिजनेस की शुरआत कर सकते है।  शुरुआत में इसमें आप 2से 5 हजार निवेश कर सकते है । आपके अंदर जो भी प्रतिभा है चाहे आपको गाना गाने आता हो या आपको कुकिंग आता हो । आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है और वीडियो अपलोड करना है

●    YouTube क्रिएटर बनने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए

●    दूसरा स्टेप आपको अपने gmail की सहायता से  Youtube पर अपना Account  बनाना है ।

●    इसके बाद आपको अपने Video Content के हिसाब से channel Name रखना है .

●    इसके बाद आपको जो भी विषय पसंद है उस पर वीडयो बनाकर अपलोड करना है

●    अगर कंटेंट प्रभावशाली रहेगा तो वीडियो वायरल हो जाएगा ।

●     आपके चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कम से 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घण्टे के वाच टाइम होना अनिवार्य है ।

●     इसके बाद आप  Advertisement के माध्यम से लाखों तक  कमा सकते हैं । 

4. मशरूम उत्पादन करके

अगर आप कृषि से सम्बंधित कार्य करना चाहते हैं कम पैसे के साथ तो मशरूम उत्पादन बहुत अच्छा विकल्प है । अब आप सोच रहे होंगे की मशरूम उत्पादन के लिए तो मेरे पास जमीन नहीं है तो हम आपको बताना चाहते है मशरूम उत्पादन के लिए बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती इसे आप एक रूम में भी उगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

एक मध्यम आकार के रूम में अगर मशरूम उत्पादन किया जाए और अच्छा उत्पादन हो तो हर महीने आप बीस हजार की कमाई कर सकते हैं ।

मशरूम उत्पादन के लिए आपको इसका बीज तथा इसमें डलने वाली दवाई और पैरा की आवश्यकता होती है । तथा छोटे छोटे बैग बनाकर इसका उत्पादन किया जाता है । एक बैग को बनाने में लगभग 10 -12 रुपये का खर्च आता है और एक बैग में 2 किलो तक मशरूम उत्पादन हो जाता है । अब मान के चलिए एक बैग में आपको 200 रुपए से अधिक का लाभ हो रहा है ।  आप इसका उत्पादन कभी भी व कहीं भी कर सकते हो ।

5. Event management

आजकल Event management का बिजनेस भी बहुत लाभ देने वाला व्यवसाय है । और इसकी शुरुआत आप बहुत कम पैसे के साथ भी कर सकते हैं । आपको सिर्फ किसी भी इवेंट को मैनेज करना आना चाहिए । अगर आप थोड़ा बड़े शहर में रहते हैं तब तो यह बिजनेस आपके लिए और अधिक फायदेमंद है क्योंकि बड़े शहर में इवेंट मैनेजमेंट का काम आसानी के साथ मिल जाता है ।

इसकी शुरुआत आप छोटे छोटे पार्टियों के मैनेजमेंट के तौर पर कर सकते हैं जिसमें आपको जगह , लाइटिंग , साउंड व पार्टी मे उपयोग होने वाली जितनी जरूरते हैं उसको जिम्मेदारी पूर्वक अरेंज करना होता है । आपको जब अनुभव हो जाएगा तो फिर आप बड़े पार्टियों का आयोजन भी कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी खासी कमाई हो जाएगी । 

अन्य कम पैसे में अच्छा बिजनेस

  • टेलर की दूकान
  • टूर गाइड बनकर
  • जूस शॉप
  • टिफिन सर्विस
  • चाइनीस फूड का बिजनेस
  • मोबाइल रीचार्ज शॉप
  • ट्रैवल एजेंसी
  • म्यूजिक स्कूल
  • मसाले का बिजनेस
  • ऑनलाइन कोर्स
  • फोटोग्राफी
  • ट्रांसलेशन सर्विस

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल में हमने आपको कम पैसे में अच्छा बिजनेस बताए के उपर जानकारी दी । उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा । फिर भी आपके मन मे कोई सवाल है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment